बेटी के सुपरस्टार बनने के बाद भी मां चूल्हे पर खाना बनाती हैं, वजह और तस्वीर देखकर भावुक हो जायेंगे
हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी सफलता की सीढ़िया चढ़ रही हैं, हालांकि सपना चौधरी ने पहले से ही अपने जबदरस्त ठुमकों से लोगों को घायल कर रखा ही था कि अब वो बॉलीवुड में काम कर दर्शकों का दीवाना बना रही हैं. सपना चौधरी बहुत जल्द अपनी अपकमिंग फिल्म में धमाल मचाते दिखाई देंगी, लेकिन उससे पहले सपना चौधरी की मां का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया है.

वीडियो में दिखाया जा रहा है सपना चौधरी की मां नीलम चौधरी चूल्हे पर रोटियां बना रही हैं. अब देखकर हैरानी तो होगी कि आखिर जिसकी बेटी सुपरस्टार हो उसकी मां चूल्हे पर खाना बना रही…आमतौर पर गांव में गरीबों के घर में आज भी चूल्हे पर खाना बनता है, जो सेहत के लिए पौष्टिक बताया जाता है. सपना की मां के पास आज सब कुछ होने के बाद भी उन्हें चूल्हे का बना खाना पसंद आता है खासतौर पर रोटी…ये उनका देसी अवतार है.

सपना ने अपनी मां का वीडियो सोशल मीडिया पर खुद अपलोड किया. जिसे देखकर दर्शकों ने उनकी खूब तरीफ की और कहा सपना आज भले ही अच्छी जगह पहुंच गई हो लेकिन अपना देसी अवतार अभी तक नहीं भूली हैं. वीडियो में पीछे से सपना की आवाज सुनाई दे रही है जो अपनी मां से पूछ रही हैं कि क्या कर रही हूं. उसके बाद मां कहती हैं कि रोटी बना रही हूं…
View this post on Instagram
@itssapnachoudhary with mom 😘😘😘😘😘 @itssapnachoudhary @karan.mirza #sapnachoudhary #sapnachaudhary